एनिमेशन बनाना इतना भी मुश्किल नहीं हे जितना लोग सोचते हे क्या आपने कभी सोचा हे कि कार्टून/एनिमेशन केसे बनाए जाते हे आज हम इसी के ऊपर बात करने वाले हे कि एनिमेशन कार्टून केसे बनाए वो भी आपके फोन या लैपटॉप या कंप्युटर कि आवश्यकता से आइए जानते हे इनके बारे मे।
एनिमेशन हम कार्टून को भी बोल सकते हे क्युकी दोनों मे कुछ ज्यादा फर्क़ नहीं हे बस इतना फर्क़ हे कि एनिमेशन हाई क्वालिटी के होते हे और कार्टून थोडे लो क्वालिटी के होते हैं अगर आपको एनिमेशन कि पूरी जानकारी हे तो आप आसानी से एनिमेशन बना सकते हे फ्री मे अगर आप पास मोबाइल फोन हे तो आपक थोड़ी दिक्कत होगी लेकिन अगर आपके पास पीसी हे तो आपके लिए सबसे अच्छी बात हे। तो आइये जानते हे केसे एनिमेशन बनाए जाते हे और आप केसे बताओगे।
एनिमेशन केसे बनाए
एनिमेशन वीडियो - अगर आप एनिमेशन बनाने के साथ साथ एनिमेशन की वीडियो बनाने की सोच रहे हो तो आपको सबसे पहले अच्छे से वीडियो प्लेटफॉर्म के बारे मे जान लेना चाहिए अगर आप पीसी या लैपटॉप मे एनिमेशन कि वीडियो बनाना चाहते हैं तो आपको नीचे मे पीसी के लिए सॉफ्टवेयर के नाम दिए गए हे आप आपके अनुसार एक सॉफ्टवेयर चुनना हे और उसपर आपको काम करना हे।
Powtoon - ये सॉफ्टवेयर खास कर कार्टून वीडियो के लिए ही बनाया गया हे इसका नाम भी Powtoon हे जो कि कार्टून सॉफ्टवेयर मिलता जुलता हे एनिमेशन और कार्टून एक ही हे। इस सॉफ्टवेयर मे आपको बहुत से फीचर देखने को मिलेंगे और बहुत टेम्पलेट भी मिलेंगे आपको आपके अनुसार टेम्पलेट चूस करनी हे जिसे आप आपने एनिमेशन मे लगाना चाहे। इस सॉफ्टवेयर मे आपको अच्छे fps और smooth लाइटिंग भी मिलती हे जिससे आपका कार्टून या एनिमेशन मे चमक आ जाएगी और इसको आप आसानी से इस्तेमाल करना सीख सकते हे अगर आपको ये समझ नहीं आय तो आप दूसरा सॉफ्टवेयर भी देख सकते हे या फिर इसको यूट्यूब की सहायता से चलाना सीख सकते हो।
Renderforest - ये सॉफ्टवेयर बहुत पॉपुलर हे क्युकी इससे आप एनिमेशन कार्टून के साथ साथ अपनी वीडियो भी एडिट कर सकते हे इस सॉफ्टवेयर मे आपको अलग अलग रंग बिरंगे टेम्पलेट देखने को मिलते हे जिससे आप एनिमेशन कार्टून आसानी से और सुंदर तरीके से वीडियो बना सकते हो इसके अलावा भी बहुत सारे एनिमेशन कार्टून वीडियो maker हे लेकिन ज्यादातर लोग इन दोनों का उपयोग कर के एनिमेशन कार्टून रिकार्ड करते हे आपको भी इन दोनों मे से एक चुन्ना हे। ये सॉफ्टवेयर आपको आसानी से कोई भी ब्राउजर पर मिल जाएगा। Renderforest सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल बड़े बड़े कार्टून maker करते हे बस इस सॉफ्टवेयर को सही से इस्तेमाल करना आना चाहिए बाकी तो ये आपको थोड़ा बहुत खुद से सीख देगा।
मोबाईल एनिमेशन
मोबाईल से एनिमेशन कार्टून केसे बनाए - अगर आपके पास पीसी या लैपटॉप नहीं है तो आप मोबाइल मे ही एनिमेशन कार्टून बना सकते हे आपको एक ऐप्लिकेशन की जरूरत पड़ेगी आइए देखते हे कौनसी ऐप्लिकेशन हे।
Toontastic - ये ऐप्लिकेशन को बच्चों के हिसाब से बनाया गया हे क्युकी इसको कोई भी आसानी से इस्तेमाल कर सकता हे इस ऐप्लिकेशन की सहायता से बच्चे भी एनिमेशन कार्टून बना सकते हे और ये फ्री हे। ये ऐप्लिकेशन गूगल की हे इसलिए ओरिजनल हे और आप इससे एक बेहतर एनिमेशन कार्टून बना सकते हे अगर आपको इससे एनिमेशन कार्टून बनाना नहीं आता तो आप इसकी ट्यूटोरियल video देख के समझ सकते हे वेसे तो इसका इस्तेमाल आसानी से हो सकता हे लेकिन आप के लिए ट्यूटोरियल video भी तैयार हे आप चाहो तो देख सकते हो। एसे एनिमेशन कार्टून maker ऐप्लिकेशन बहुत सारी हे लेकिन Toontastic उन सबसे अलग हे और इसका इस्तेमाल भी आसान हे।
फोन मे एनिमेशन कार्टून रिकार्ड - आपको भी एनिमेशन रिकार्ड करना हे पीसी लैपटॉप की तरह लेकिन आपको रिकार्ड करने के लिए कोई ऐप्लिकेशन की जरूरत नहीं हे क्युकी आप जब Toontastic ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल कर रहे हे तो आप उसमे रिकार्ड का ऑप्शन मिल जाता हे आप आसानी से रिकार्ड का सकते हे और ये सब एंड्रॉयड मोबाइल फोन के लिए उपलब्ध हे अगर आप एंड्रॉयड फोन इस्तेमाल करते हो तो आपके लिए बहुत अच्छी बात हे। लेकिन अगर आप अलग से रिकार्ड करना चाहते हैं तो आप स्क्रीन रिकार्ड से एनिमेशन कार्टून को रिकार्ड कर सकते हैं।
PC लैपटॉप मे एनिमेशन केसे बनाए - अगर आप पीसी लैपटॉप मे एनिमेशन बनाना चाहते हैं तो आपको कुछ सॉफ्टवेयर की जरूरत पड़ेगी आपको एक अच्छा सा एनिमेशन सॉफ्टवेयर चुन्ना हैं बाकी आपके ऊपर हे के आ केसे एनिमेशन कार्टून बनाते हे आइए जानते हे एनिमेशन कार्टून पीसी के लिए सॉफ्टवेयर के बारे मे।
Adobe animate - ये सॉफ्टवेयर आप बहुत के आने वाला हे लेकिन आपको इसको चलाने मे बहुत सी परेशानी आएगी क्युकी इसका इस्तेमाल करना बहुत मुश्किल हे इससे बड़े बड़े कार्टून को एनिमेशन किया जाता हे लेकिन अगर आपने इसको सही से उपयोग करना सीख गए तो आप बड़े से बड़े एनिमेशन कार्टून आसानी से बना सकते हैं क्युकी ये एनिमेशन का प्लेटफॉर्म हे इसमे बहुत से टूल्स टेम्पलेट फीचर आदि मौजूद हे आपको इसको चलाना सीखना होगा तभी आप सही से एनिमेशन कार्टून बना सकते हे।
Autodesk maya - एनिमेशन कार्टून की दुनिया मे ये बहुत पुराना सॉफ्टवेयर हे लेकिन ये थोड़ा थोड़ा Adobe की तरह हे पर इसको चलाना Adobe से आसान हैं इसमे भी आपको बहुत से फीचर टेम्पलेट कलर पेज आदि देखने को मिलते हे इसका इस्तेमाल भी Adobe की तरह हे लेकिन ये आसान हे और Adobe से अच्छा एनिमेशन कार्टून बनाता हे इसलिए ये दुनिया भर मे पॉपुलर हैं।
आपको हमने 2 एनिमेशन कार्टून एडिटिंग के सॉफ्टवेयर बताय गए हे आपको बस आपका सॉफ्टवेयर चुन्ना हैं और सॉफ्टवेयर को चलाना सीखना हैं फिर जाकर आप एनिमेशन कार्टून बनेगा।
एनिमेशन टिप्स
- आपको आपका एक एनिमेशन कार्टून character बनाना हे और उसपर एनिमेशन बनाना हे
- आपको फोन मे Toontastic ऐप्लिकेशन का उपयोग करना हे
- एनिमेशन कार्टून रिकार्ड के लिए आप mobizen का उपयोग कर सकते हे
- एनिमेशन बनाने के लिए थोड़ी जानकारी ले
- एनिमेशन बनाना पहले बहुत मुश्किल और खर्चीला था
- टेक्नोलॉजी बहुत एडवांस होते जा रहीं हे
- एनिमेशन कार्टून के टिप्स एंड ट्रिक्स यूट्यूब से सीखे।