राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत देंगे 1 करोड़ 33 लाख महिलाओं को स्मार्ट फोन इसी के साथ 3 साल का फ्री इन्टरनेट सेवा मिलेगी
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने हालहि में बजट पेश किया इस बजट में लोगों को होने वाले कई फायदे है
महिलाओ को दिए जाएंगे फ्री स्मार्ट फोन
अशोक गहलोत ने बजट पेश करते वक़्त कहा था कि 1 करोड़ 33 लाख महिलाओ को स्मार्ट फोन दिया जाएगा इसी के साथ 3 साल की फ्री इन्टरनेट कनेक्शन सेवा मिलेगी
हालांकि अभी तक यह नहीं बताया कि स्मार्ट फोन कब दिए जाएंगे पर जब भी स्मार्ट फोन दिए जाएंगे तब इसी साइट पर सूचित कर दिया जाएगा
अन्य बजट विशेषता
1- आउट डोर इंडोर सुविधा सभी राजकीय अस्पताल में फ्री
2- चिरंजीवी योजना में अब 5 लाख की बजाय 10 लाख तक का इलाज होगा
3- 100 यूनिट तक बिजली खर्च करने वालों को 50 यूनिट फ्री और 150 यूनिट तक 3 रुपये प्रति यूनिट अनुदान की जाएगी जिसमें बिजली सस्ती होगी
4- पहला खेल अकादमी व ऑलंपिक विजयताओ को 25 बिगा जमीन दी जाएगी
5- नरेगा में 100 दिन की जगह 150 दिन किए जाएंगे
6- नए कॉलेज खोले जाएंगे
7- गाँव मे चलने वाली सार्वजानिक बसो की संख्याओं को बनाया जाएगा
इन सभी बजट से राजस्थान की जनताओ को महीने मे होने वाले खर्च मे कमी होगी। जिससे सभी को फायदा ही फायदा होगा
अशोक गहलोत ने इस तरह का बजट पेश करके राजस्थान के लोगों के दिल मे जगह बना ली
राजस्थान योजना लिस्ट
योजना का नाम - मुफ्त मोबाइल फ़ोन योजना
जगह - राजस्थान
योजना का फायदा - फ्री स्मार्ट फ़ोन से साथ ३ साल तक की फ्री इंटरनेट
पात्रता - चिरंजीवी में शामिल परिवार की महिलाय
योजना किसने आरम्भ की - हमारे मुख्य मंत्री अशोक गेहलोत
योजना कब आरम्भ हुई - २३ फ़रवरी २०२२
स्मार्ट फ़ोन योजना का उद्धेशिये
आजकल दुनिया एडवांस हो रही है इसलिए अब कोरोना काल में लोग ऑनलाइन क्लासेज पढ़ रहे है इसलिए अब सब कुछ ऑनलाइन हो चूका है ऑनलाइन पेमेंट ऑनलाइन एअर्निंग ऑनलाइन वर्क आज कल तो लोग खाना बना न भी ऑनलाइन सीखते है गूगल से यूट्यूब से और लोग आधे से ज्यादा काम ऑनलाइन ही करते है इसलिए हमारे मुख्य मंत्री अशोक गेहलोत जी ने एक योजना का एलान किया है जिसमे चिरंजीवी से जुड़े परिवारों को मुफ्त में स्मार्ट फ़ोन बांटे जायेंगे जिससे महिलाओ को बहुत लाभ होगा और भारत में भी टेक्नोलॉजी में लोग आगे रहेंगे और कोई लोगो के पास इतने पैसे नहीं रहते जिससे की वो स्मार्ट फ़ोन खरीद सके और वो खरीदेंगे उनको टेक्नोलॉजी के बारे में कुछ पता नहीं चलेगा और टेक्नोलॉजी में राजस्थान पीछे रहेगा
स्मार्ट फ़ोन की योजना से क्या लाभ है
स्मार्ट फ़ोन बाटने से जिनको पड़ना लिखना नहीं आता वेहे पढ़ना लिखना ऑनलाइन सिख सकेंगे जिससे राजस्थान में कोई अनपढ़ नहीं रहेगा और राजस्थान टेहक्नोलोग्य में और एडवांस हो जायेगा जिससे राजस्थान का नाम और ऊपर हो जायेगा और राजस्थान के सदस्य गर्व करेंगे की में राजस्थान का हु और राजस्थान स्मार्ट सिटी बन जायेगा और लोगो में टेक्नोलॉजी को लेकर और उत्सुकता बढ़ेगी जिससे राजस्थान के लोग और एडवांस हो जायेंगे और राजस्थान फीचर में बहुत कुछ कर सकता है हमारे मुख्य मंत्री अशोक गेहलोत का कहना है की राजस्थान में कोई भी अनपढ़ नहीं रहेंगे जिससे उनके ये उद्देश्ये से लोग बहुत उत्सुक है और वो लोग इस योजन का इंतजार कर रहे है ||
अगर आपको इस आर्टिकल से कोई परेशानी है तो कॉन्टेक्ट करे मेरा ईमेल है jk7437377@gmail.com और आपको कुछ अच्छा लग तो कमेंट जरूर करना और ये योजना मुख्यमंत्री अशोक गेहलोत द्वारा चलाए गई फ्री स्मार्ट योजना है और इनका मकसत है की राजस्थान टेक्नोलॉजी में हमेशा आगे रहे धन्यवाद.