ये स्कीम के तहत 8 हजार करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया गया है और आवेदन की तारीख पांच मार्च से शुरू हो रही है. पात्र उम्मीदवार पांच मार्च से इस स्कीम के लिए अप्लाई कर सकते हैं.
मध्य प्रदेश सरकार की ओर से इस योजना का ऐलान किया गया है. ये लाडली बहना योजना है, जो हर महीने के 10 तारीख को महिलाओं के अकाउंट में 1 हजार रुपये भेजेगी.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के अनुसार ये स्कीम महिलाओं के लिए क्रांतिकारी साबित होगी और इनके जीवन में एक बड़ा बदलाव लेकर आएगी.
इस स्कीम के तहत पांच मार्च से फॉर्म भरे जाएंगे और इसके लिए गांव-गांव में शिविर लगाया जाएगा. महिलाओं को इस योजना के तहत तीन कैटेगरी में बांटा गया है.
पहली कैटेगरी के तहत आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं को रकम दी जाएगी. दूसरी कैटेगरी के तहत पांच एकड़ या उससे कम के जमीन वाली महिलाओं और तीसरी कैटेगरी में ढाई लाख से कम सालाना इनकम वाली महिलाओं को लाभ दिया जाएगा.
इस स्कीम की शुरुआत सिर्फ मध्य प्रदेश के नागरिकों के लिए ही किया गया है. किसी दूसरे राज्य के लोग इसका लाभ नहीं ले सकते हैं.