फोन की बैट्री जल्दी खत्म हो जाती है जाने पुरी जानकारी और फिक्स करे हिन्दी, - WEB SHEB

Latest

WEBSHEBIN websheb, webshebin

Saturday, April 9, 2022

फोन की बैट्री जल्दी खत्म हो जाती है जाने पुरी जानकारी और फिक्स करे हिन्दी,

 आपका स्वागत है WEB SHEB TECH के आर्टिकल में, आपके फोन में बैट्री जल्दी खत्म हो जाती है आज आपको उसका कारण और फिक्स करने का समाधान भी बताएंगे सब ध्यान से पढ़ें और समझे अगर आपको कुछ समझ नहीं आ रहा तो टिप्पणी भेजे,

बैट्री जल्दी खत्म हो जाती है - अगर आपके फोन में बैट्री जल्दी खत्म हो जाती है तो आपको सबसे पहले अपने फोन का स्टोरेज साफ करना है आप आपके फोन में जो भी बिना काम की files, फोटो, एप्लिकेशन, थिर पार्टी एप्लिकेशन आदि को आपने फोन में से डिलीट कर देना है डिलीट करने के बाद आपको आपके फोन के सिस्टम में डिवाइस क्लीन का ऑप्शन पहले से ही आता है ये अलग अलग नाम से आता है जेसे डिवाइस केयर, फोन क्लीन, I स्मार्ट, क्लीनर आदि ये ऑप्शन आपके फोन जरूर मौजूद है आपको इनका इस्तेमाल करना है क्योंकि ये ऑप्शन आपके फोन की बैट्री और स्टोरेज को नियमित रखता है आपको इसमें बैट्री का ऑप्शन भी मिलेगा आपको उसपे जाना है फिर आपको स्लीप एप्लिकेशन का ऑप्शन मिलेगा आपको उसपे जाना है और आपको उन एप्लिकेशन को स्लीप में डालना है जो आपके कभी कभी काम आते हो नहीं तो डिलीट कर दो,

  • आपको आपके फोन में से बिना काम की Files apps को डिलीट करना है 
  • अपने फोन का wallpaper बदल कर बिल्कुल काला wallpaper लगाना है जिससे आपकी आँखों को भी आराम मिलेगा 
  • फोन को रोज reset करे 
  • चार्ज पर फोन का इस्तेमाल ना करे 
  • फोन को गरम ना होने दे 
फोन की बैट्री को फिक्स करे  - अगर आपने ये सारे तरीके अपना लिए फिर भी आपके फोन की बैट्री सही नहीं हुई तो आपको आपने फोन का wallpaper बदलना है और चार्ज पर फोन का इस्तेमाल ना करे, अगर आपका फोन बैट्री की तरफ से गरम होता हो तो आपको आपके फोन की बैट्री को दिन में कम चार्ज करना है वरना आपके फोन की बैट्री ब्लास्ट हो सकती है बैट्री की चार्जिंग सीमा 80% है इससे ज्यादा चार्ज सिर्फ आपको बड़े डिवाइस में करना है छोटे मोबाइल में आपको 80% तक ही करना है 80% से ज्यादा करने से आपकी फोन की बैट्री को प्रभाव पहुंच सकता है, अगर आपका फोन बैट्री से ऊपर की तरफ मतलब कि CPU की तरफ से गरम होता है तो आपको डरने की कोई बात नहीं बस आपका फोन ज्यादा इस्तेमाल करने से CPU गरम हो जाता है लेकिन बैट्री की तरफ से गरम ना होने दे,

पता करे कि बैट्री खराब है या सही  - अगर आपने गोर से देखा होगा तो आपको आपके फोन में डिवाइस क्लीनर में बैट्री ऑप्शन में एक और ऑप्शन होगा बैट्री हेल्थ चेक ये ऑप्शन हर फोन में उपस्थित है और ये ऑप्शन बहुत जरूरी भी है जिनकी बैट्री जल्दी खत्म हो जाती है इस ऑप्शन पर आप क्लिक करते ही आपके फोन की बैट्री की चेकिंग चालू हो जाएगी और  आपका फोन खुद पता लगा लेगा की आपके फोन की बैट्री में क्या ख़राबी है अगर चेकिंग के बाद आपके फोन में ख़राबी है तो उधर ही फिक्स का ऑप्शन मिल जाएगा उसपे जाना के बाद आप फोन खुद फोन की छोटी मोटी बैट्री की समस्या को फिक्स कर देगा इसका सही से उपयोग करे,

स्लो चार्जिंग  -  आपका फोन स्लो चार्जिंग हो रहा है तो आपको सबसे पहले आपने फोन का चार्ज socket (जहा से चार्ज की पिन को डालते है)को देखना है कि उसमे कोई कचरा या पानी तो नहीं चल गया अगर हाँ तो आपको जल्दी से जल्दी साफ कर देना है, फोन का चार्जर चेक करे की ये फोन का ओरिजिनल चार्जर है या लोकल चार्जर लोकल चार्जर का बिल्कुल भी उपयोगी ना करे आपके फोन में वायरस भी छोड़ सकता है इसलिए फोन की कंपनी का ही चार्जर खरीदे और उस चार्जर को आपने फोन में ही लगाए किसी और के फोन में उसका उपयोग ना करे एसा करने से एक फोन का वायरस दूसरे फोन में जा सकता है सावधानी से करे,

बैट्री सेविंग मोड - ये ऑप्शन आपको कीपैड वाले फोन में भी देखने को मिल जाएगा ये आपको आपके बहुत काम आने वाला है क्योंकि इस ऑप्शन में आपकी बैट्री खत्म हो रहीं हो लेकिन आपको काम करना है और आपका फोन बंद होने वाला हो तो आपको जल्दी से बैट्री सेविंग मोड को चालू कर देना है क्योंकि ये ऑप्शन आपके फोन की display की रोशनी को कम कर देगा और आपके फोन का cpu की स्पीड को भी संतुलित कर देगा क्योंकि बैट्री सेविंग मोड में कुछ ऑप्शन बंद हो जाते है जिससे आपके फोन के बैट्री बहुत धीरे धीरे जाती है जिससे आप लोग आसानी से काम कर सकते है,

बैट्री बूस्ट  - अगर आपको आपके फोन की बैट्री को बूस्ट करना है तो आपको आपके फोन का कवर निकल के फोन का इस्तेमाल करना है और जब लगे कि फोन गरम हो रहा है तो आपको फोन को आधे घंटे के लिए रख देना है फिर आप फोन का इस्तेमाल कर सकते हो और आपको बार बार चेक करना है कि फोन गरम हो रहा है या नहीं उसके हिसाब से फोन चलाए इससे आपकी आँखों पर भी जोर नहीं पड़ेगा और बैट्री भी बच जाएगी,

Low बैट्री - फोन को चार्ज करने के कुछ समय बाद आपका फोन Low बैट्री होने लगता है इसका मतलब है कि आपके फोन की बैट्री पर लोड पढ रहा है अगर आपको फोन में स्टोरेज फुल है तभी ये समस्या देखने को मिलती है आपको आपके फोन का स्टोरेज खाली करना है उसके बाद फोन को reset करे और फोन को पानी या senetaizer लगा के फोन को साफ कपड़े से अच्छे से पोंछ लेना है, अब आपको फोन में कुछ छेड़ छाड़ नहीं करनी है,

जरूरी बात 

इससे ज्यादा आपको कुछ नहीं करना है अगर आपने कुछ ज्यादा कर दिया तो आपके फोन में कुछ भी गडबड हो सकती है इसलिए जो तरीके हमने बताए है उनको ही फॉलो करे इससे आगे ना चले, और आपको ये आर्टिकल केसा लगा टिप्पणी जरूर भेजे अगर आपको आगे के लिए कुछ आर्टिकल चाहिए तो आप मुझे टिप्पणी में लिख दे में आपको उस पर आर्टिकल लिख दूँगा,

आज आपको इसमें जितने भी सूचना दिए गई है उनके टॉपिक 
  1. स्लो चार्जिंग 
  2. बैट्री हेल्थ चेक 
  3. बैट्री बूस्ट 
  4. बैट्री चेकिंग 
  5. Low बैट्री
  6. चार्जर 
  7. Wallpaper
  8. बैट्री सेविंग 
  9. बैट्री background 
  10. एप्लिकेशन 

संपर्क करे jk7437377@gmail.com और टिप्पणी भेजे और अपने दोस्तों के साथ शेयर करे, दिक्कत है तो बेझिझक होकर हमे मेल करे कोई तकलीफ नहीं है आपके एक मेल से हम बहुत संतुष्ट होंगे आपका धन्यवाद,|