जब से idea और Vodafone ने मिलकर VI sim बनाई है तब से लेकर अब तक VI sim 4th नंबर पर चल रहीं है जबकि VI sim बाकी sim से अलग है। VI sim आपको हर 2 या 3 महीने मे 7 दिन का फ्री 1gb डाटा डेली पैक देती है जबकि Airtel jio ऐसा नहीं करती है फिर भी Airtel jio 1st नंबर पर है आज हम आपको VI sim के फ्री 7 दिन के डाटा पैक के बारे मे बताएंगे और आपको कैसे मिल सकता है ये ऑफर। आइए जानते है।
Vodafone sim 2011 से ही बहुत पॉपुलर sim रहीं है लेकिन जब से Airtel और Jio मार्केट मे आई थी तब से वोडाफोन और idea का धंधा बंद हो गया लेकिन वोडाफोन और idea ने मिलकर एक कंपनी का निर्माण करा जिसका नाम था vi और यह बहुत प्रसिद्ध sim हो गई है।
vi sim आपको हर Sunday को 12 बजे के बाद Unlimited network देती है जो कोई sim कंपनी नहीं देती है और हाल ही मे vi sim आपको हर 2 से 3 महीने मे 7 दिन का free डाटा देती है। इतने ऑफर के बाद भी vi sim 4th नंबर है।
अब बात करते है 7 दिन के फ्री internet वाले ऑफर के बारे मे और उसके साथ आपको क्या क्या मिलता है और क्या नहीं आइए जानते हैं।
VI Free Offer 7 Days
इस ऑफर को बहुत ही कम लोग जानते है क्युकी अधिकतर लोग sim मे डाटा खत्म होते ही उसमे नया recharge कर लेते हैं जिससे उनको 7 days का फ्री डाटा नहीं मिलता है। वैसे vi sim दुनिया मे जितने लोगों के पास है उनका बचा हुआ डाटा वो हम सब को दे देती है ये बात सबसे अच्छी हैं vi sim की जिससे network वेस्ट नहीं होता।
vi sim आपको तभी फ्री डाटा देती है जब आपकी sim मे 2 या 3 महीने मे एक भी recharge नहीं करा गया हो या फिर आपने अपनी vi sim को अपने फोन से निकाल कर बाहर 1 महीने के लिए रख दिया हो।
7 दिन का ही ऑफर क्यु?
ये सवाल सभी के मन मे होगा कि vi sim सिर्फ 7 दिन के लिए ही क्यु डाटा देती है 10 दिन के लिए क्यूँ नहीं तो इसका सीधा सा जवाब है कि vi sim ऐसा किसी को फ्री डाटा नहीं देती है दुनियाभर मे जितने लोगों का ऐसे ही डाटा बच जाता है तो vi sim उस डाटा को फ्री मे हम लोगों मे बांट देती है और 7 दिन का डाटा बचाने मे बहुत time लगता है इसलिए आपको 1 या 2 महीने मे ही 7 दिन का डाटा मिल सकता है।
How To Get VI Offer
अब बात करते है कि आप कैसे ले सकते हैं Free मे 7 दिन का Unlimited डाटा। सबसे पहले आपको अपने घर मे देख लेना है कि कोई vi sim कई दिनों से ऐसे ही रखी हो और उसे अपने मोबाइल मे लगा कर चेक करना है कि उसमे 7 दिन वाला ऑफर है या नहीं।
आपको अपने vi sim मे कई दिनों तक recharge नहीं करना है फिर आपके सामने vi कंपनी का मैसेज आएगा उसमे लिखा होगा - बधाई हो हमने आपकी sim मे 7 दिन का फ्री डाटा pack जोड़ दिया है आप इसका आनंद ले सकते हैं।
आप ज्यादातर vi sim का उपयोग करते है तो आपको 1 gb का coupon भी मिल सकता है vi की तरफ से। आपको अपने vi applications को चालू करना है और आपको नीचे ऑप्शन मिल जाएगा MY COUPONS का उसपे क्लिक करके आप देख सकते हैं आपके पास कितने coupons है।
आशा करते हैं आपको सब समझ आ गया होगा क्युकी इसमे आपको सभी बातें सरल भाषा मे समझाई गई है आपको बस इसको ध्यान से पढ़ना है धन्यवाद।
इस पोस्ट के कीवर्ड
- Vi free data 7 days
- How do I get 1 GB free data on Vi?
- How can I get more 1 GB in Vi?
- How can I get free 2GB data on Vi?
- How do I get 5GB on Vodafone?
- How can I get free 2GB data on Vodafone?
- Is Vodafone free at night?
- What is Vodafone bonus data?
- How can I activate 5GB data in Vi?
- Can I get free data in Vi?
- How to get free data in vi without recharge
- How to check vi free data balance
- Vi 1GB free data
- Free 1GB data Vi 2022
- Free data 2022
- Free me data kaise le
- Free me recharge kaise kare 2022.